Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: योगीराज ने पंडरिया और कीर्तिदेवी ने कवर्धा से भरा निर्दलीय नामांकन, टिकट ना मिलने से नाराज… कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें….

रायपुर/कवर्धा। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से विरोध का स्वर उठने लगे हैं। वहीं आज नामांकन दाखिले के अंतिम पंडरिया से टिकट की मांग कर रहे योगीराज सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं उनकी धर्मपत्नी कीर्तिदेवी सिंह ने कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इन दोनों के निर्दलीय नामांकन भरने से राजनीतिक हल्कों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

योगीराज और कीर्तिदेवी देवी दोनों कवर्धा राजपरिवार से हैं। लिहाजा इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।

आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी अंतिम सूची में पंडरिया से ममता चंद्राकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि यहां से योगीराज सिंह टिकट के प्रबल दावेदार थे।
वहीं कवर्धा से कांग्रेस ने मो. अकबर को अपना प्रत्याशी बनाया है। योगीराज की पत्नी कीर्तिदेवी सिंह ने यहां से निर्दलीय नामांकन भर एक तरह से कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है।

यह भी देखें : सरोज पांडे की भाभी चारूलता वैशालीनगर से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव… भरा नामांकन 

Back to top button
close