लोगों के लिए राहत भरी खबर, पेट्रोल-डीज़ल हो सकता है इतना सस्ता….

नई दिल्ली। डीजल-पैट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान करने वाली खबर है। खबर यह है कि अब तेल की कीमतों गिरावट हो सकती है और 4 रुपए तक सस्ता हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक लोगों को राहत देने के लिए सरकार पैट्रोल-डीजल के मूल्य में 4-5 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने पर विचार कर रही है।
पिछले सप्ताह पैट्रोलियम मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान ने संकेत दिया था कि मूल्यवृद्धि का दीर्घकालीन समाधान ढूंढने पर सरकार विचार कर रही है। अगर केंद्र सरकार की योजना सफल रही तो देश के अधिकांश भागों में तेल की कीमतों में 4-5 रुपए की कटौती हो सकती है। इसके तहत ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी पर कटौती की जाएगी और राज्य सरकारों को पैट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के लिए राजी किया जाएगा। इसके साथ ही तेल कंपनियों को कहा जाएगा कि इसकी बिक्री की कमीशन पर कटौती की जाए।