वायरल

आपको भी तो होगा घर में पौधों लगाने का शौक…तो जरूर पढ़ें ये खबर…कहीं…

आजकल लोग घर के अंदर और बाहर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगा रहे हैं ताकि ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया जा सके। वैसे ऐसे कई लोग हैं जो पौधों को किसी बच्चे की तरह पालते हैं।

अमेरिका की रहने वाली कैली विलक्स नाम की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही था। दरअसल, उनके पास एक खूबसूरत सा पौधा था, जिसकी वो पिछले दो साल से देखरेख कर रही थीं। मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, पौधा बहुत अच्छी हालत में भी था, लेकिन तभी उन्हें एक दिन पता चला कि वो प्लास्टिक से बना है।



महिला ने इस पूरे वाकए को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, मेरे पास पिछले दो साल से ये खूबसूरत पौधा था. मुझे इस पौधे पर बहुत गर्व था. यह बहुत ही हरा-भरा, खूबसूरत और हर तरह से पर्फेक्ट पौधा था. मैंने उसे किचन की खिडक़ी पर रखा था।

मैं उसे प्लान के अनुसार पानी भी देती थी, लेकिन अगर कोई और उसे पानी दे देता तो मैं भडक़ जाती थी क्योंकि मैं उसकी अच्छी देखभाल करना चाहती थी. मुझे अपने पौधे से बहुत प्यार था.
WP-GROUP

फिर मैंने उस पौधे को किसी दूसरे पॉट में लगाने का फैसला किया. इसके लिए मुझे बहुत अच्छा गमला भी मिल गया था. मुझे उस पौधे को पुराने वाले गमले से निकालकर नए वाले में लगाना था, लेकिन तभी मुझे पता चला कि वो नकली है. मैंने उस पौधे को खूब प्यार दिया. मैं उसकी पत्तियों को साफ करती थी.

मैंने कड़ी मेहनत की ताकि वो अच्छा दिख सके, लेकिन वो प्लास्टिक का निकला। मुझे कैसे इस बारे में पता नहीं चला. मैंने जब उसे गमले से निकाला तो वो थर्माकॉल से जुड़ा हुआ था और उसके ऊपर रेत चिपकाई गई थी. ऐसा लग रहा है जैसे ये दो साल झूठे हों।

यह भी देखें : 

कोरोना का असर… होली मिलन में नहीं शामिल होंगे PM मोदी… एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद फैसला…

Back to top button