क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने प्लांट किया था IED… BDS ने किया डिफ्यूज…

नारायणपुर : सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी को सुरक्षाबलों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 17 मई की सुबह करीबन 6:30 बजे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार स्थल ओरछा के निकट तालाब पार के ऊपर टेकरी में महेश कोर्राम के घर के पास 1 कुकर बम प्लांट किया है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी सदानंद कुमार ने थाना प्रभारी ओरछा के नेतृत्व में 16वीं बटालियन सीएएफ एवं नारायणपुर बीडीएस टीम को घटनास्थल रवाना किया।

संयुक्त बीडीएस टीम ने करीबन 5 किलो वजनी कुकर बम रिकवर कर मौके पर ही डिफ्युज किया। अज्ञात माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध थाना ओरछा, जिला नारायणपुर में अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 4.5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button
close