Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

26 जंगली हाथियों की मौजूदगी से दहशत में है ये इलाका, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र में आधी रात घुस आए जंगली हांथीयों ने कई हेक्टेयर में लगी फ सलों को नुकसान पहुंचाया है। हांथीयों कि मौजूदगी के बाद वन अमले ने अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही ग्रामीणों को जंगल के नजदीक नही जाने की सलाह भी दी है। बता दें सीतापुर के बतौली क्षेत्र में 25 हांथीयों का दल मौजूद है तो वहीं एक अकेला हांथी भी यहाँ विचरण कर रहा है।


जानकारी के मुताबिक लुंड्रा वन परिक्षेत्र से विचरण मरते हुवे 25 की संख्या वाला जंगली हाथियों का दल बतौली के ग्राम सलियाडीह और बांसाझाल के समीप पहुंच गया। देर रात आये जंगली हांथीयों ने सलियाडीह सहित बांसाझाल में तकरीबन चार हेक्टेयर में लगी गन्ने और टमाटर सहित अन्य सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह इलाके के ललितपुर गांव के पास के जंगल मे एक अकेला जंगली हांथी भी विचरण कर रहा है। क्षेत्र में हांथीयों कई मौजूदगी से दहशत का माहौल है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
26 की तादात में जंगली हांथीयों की मौजूदगी की जानकारी के बाद वन अमले ने इलाके में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ग्रामीणों को जंगल मे नही जाने सहित हाथियों के करीब नही जाने की सलाह भी दी है। फिलहाल ग्रामीणों की फसलों की नुकसानी का आंकलन वन अमला द्वारा किया जा रहा है।

यह भी देखे –  Air India को नहीं मिल रहा खरीदार, 31 मई को बोली की आखिरी तारीख

Back to top button
close