छत्तीसगढ़स्लाइडर

बम विस्फोट में एक जवान घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कल देर शाम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में डीआरजी का एक जवान देवनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त देर शाम को थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया।

धमाके में डीआरजी का जवान देवनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। देवनाथ को चिंतागुफा प्राथमिक केन्द्र में उपचार के बाद आज सुबह बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

यहाँ भी देखे – साप्ताहिक बाजार में आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का जवान घायल

Back to top button
close