
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हंै। वे यहां रायपुर और बस्तर संभाग में किसान सभा में शिरकत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किसानों की कर्जमाफी का पहला वादा हमने सरकार बनते ही पूरा कर दिया है। कर्जमाफी के बाद पहली बार हम किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करने प्रदेश में किसान सभाएं करने जा रहे हंै। इस सभा में शिरकत करने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे।
श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। स्वदेश लौटते ही उनसे समय लेने के लिए हम जल्द ही बातचीत करेंगे। उनकी सहमति मिलते ही यहां उनकी सभाएं की जाएंगी। श्री बघेल ने कहा कि श्री गांधी के सहमति मिलने पर हम प्रयास करेंगे कि उनकी सभाएं संभवत: 28 जनवरी को रायपुर और बस्तर में हो।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को लेकर सिनेमाघरों के बाहर गहमागहमी… सभी शो रद्द