Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 को फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर, इस बार यहां होगा कार्यक्रम

रायपुर। बीजापुर प्रवास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: 14 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। श्री मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम से लगेे मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। खबर के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पीएमओ ने भी मंजूरी दे दी है।(Narendra Modi in CG)

पीएमओ से मिली मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। श्री मोदी छग दौर के दौरान भिलाई स्टील प्लांट के एक्सपेंसन का भी शुभारंभ कर सकते। इस प्रोजेक्ट से बीएसपी का उत्पादन करीब 60 फीसदी बढ़ जाएगा।

यह प्रोजेक्ट सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिहाज से नहीं बल्कि देश की स्टील इंडस्ट्री सेक्टर के लिहाज से भी बेहद अहम प्रोजेक्ट साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री भिलाई में आईआईटी भवन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के पहले चरण के विकास यात्रा का समापन भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।

विकास यात्रा का पहला चरण 12 मई को दंतेवाड़ा से शुरू हुआ था, जिसका समापन भिलाई-दुर्ग में होगा। जगदलपुर से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के हाथों से कराया जा सकता है।

यह भी देखे – प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से की सीधी बात- पूछा उज्जवला योजना से लाभ मिल रहा या नहीं… सारागांव की मीना ने कहा…

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा सलाहकार विजयरमन पहुंचे भिलाई : (Narendra Modi in CG)

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व चंदन व हाथी दांत तस्कर वीरप्पन को मारने वाले के विजय कुमार भिलाई पहुंचे है। के विजय कुमार रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई निवास हेलीपेड उतरे। यहां कुमार के साथ नक्सल डीजी डी एम अवस्थी भी रायपुर से उनके साथ भिलाई पहुंचे हैं।

नक्सली समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के.विजयरमन स्पेशल डीजी डी.एम.अवस्थी के साथ रायपुर से हेलीकाप्टर से भिलाई आकर एसटीएफ बघेरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक ले रहे हैं।

Back to top button
close