देश -विदेशवायरल

विमान में बम की अफवाह से मच गई भगदड़, कूद गए यात्री, 8 की हड्डियां टूटी, देखें वीडियो

जकार्ता। इंडोनेशिया के एक विमान में बम की अफवाह से यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे विमान से कूद गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। बोर्नियो द्वीप से जकार्ता जाने के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे लॉयन एयर प्लेन के बोइंग 737 विमान में इस घटना के वक्त 189 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, लोगों ने 26 साल के यात्री फ्रांटीनुस निरगी को फ्लाइट अटेंडेंट से विमान में बम रखे होने की बात कहते सुना।

यह सुनते ही विमान में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक यात्री ने आपातकालीन खिड़की तोड़ दी। निरगी के साथ ही आपातकालीन खिड़की तोडऩे वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में विमान में कोई बम नहीं मिला। विमान से कूदे आठ यात्रियों की हड्डियां टूट गईं। कुछ को सिर में भी चोट लगी है।

 

यह भी देखे – छोटे बच्चों के होमवर्क को लेकर इस हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, कहा- बच्चे ‘वेट लिफ्टर’ नहीं, क्लास 2 तक न दें होमवर्क

Back to top button
close