
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के सबसे बड़े एवं सुप्रसिद्ध तालाबों में से एक रानी सागर तालाब में बुधवार सुबह एक युवक की डूबने की खबर प्रकाश में आई है। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम तथा गोताखोरों की टीम तालाब के भीतर युवक को खोजने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसर बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग तालाब में नहा रहे थे तभी तालाब के किनारे एक युवक हीरों होंडा मोटरसाइकिल में सवार होकर आया और गाड़ी खड़ी कर तालाब में छलांग लगा दिया उसके बाद वह बाहर नहीं निकला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि युवक का पहचान नहीं हो पाया है। तालाब के भीतर गोताखोर उसकी तलाश लगातार कर रहे हैं।
यह भी देखे – बंदरों ने लूट ली 2 लाख की रकम, पीछा करने पर फेंक गए 60 हजार, बाकी का क्या हुआ…