Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

CBSE 10th के Result घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, प्रखर मित्तल पहले स्थान पर, यहां देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.


वहीं बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं.वहीं दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. साथ ही गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक हासिल किए हैं.
इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया है.

इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी.

ऐसे देखें रिजल्ट

  • – सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • – रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • – रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • – भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट से देखें रिजल्ट

Back to top button
close