3 लाख के ईनामी जनताना अध्यक्ष नक्सली ने किया समर्पण

कोंडागांव। जिले के बयानार थाना क्षेत्र में सक्रिय नक्सली कुदूर जनताना सरकार अध्यक्ष बालकू , जो 3 लाख रूपए का ईनामी है, ने आज कोंडागांव पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है, जिससे नक्सलियों पर अत्यधिक दबाव बनाने में कोण्डागांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों द्वारा स्वयं आगे बढक़र शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने हेतु पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुडक़र जीवनयापन करने हेतु आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज कुदूर जनताना सरकार अध्यक्ष बालकू ने समर्पण किया है। बालकू काफी समय से मर्दापाल क्षेत्र में सक्रिय था, जो कुदूर जनताना सरकार अध्यक्ष-बयानार एरिया कमेटी सदस्य में कार्य कर रहा था। समर्पित नक्सली बालकू हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी 22 संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
यहाँ भी देखे : नक्सली शहीद सप्ताह में रेल एवं सडक़ यातायात ठप, भटकते रहे मुसाफिर