Breaking Newsक्राइमस्लाइडर

सोते रहे पुलिसवाले, हवालात का ताला खोलकर फरार हो गया नाबालिग चोर

दुर्ग। क्राइम ब्रांच की कस्टडी से पूछताछ के लिए लाए गए एक नाबालिग चोर हवालात से फरार हो गया। बताया जाता है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी हवालात की चाबी को टेबल पर रख कर सो रहे थे। तभी नाबालिग चोर ने चाबी को किसी तरह अपने कब्जे में लेकर हवालात का ताला खोला और भाग निकला। जब सुबह पुलिसकर्मियों की नींद खुली तो देखा की हवालात खुला पड़ा है और वहां से चोर गायब है।


बताया जाता है कि फरार नाबालिग पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है । पुलिस उसी को आधार मानकर नाबालिग को चोरी के प्रकरण में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस लेकर आई थी, लेकिन पूछताछ के पहले ही चोर फरार हो गया। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो क्राइम ब्रांच के साथ भट्टी थाना पुलिस कस्टडी से फरार चोर की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच के साथ भट्टी थाने के पदस्थ संतरी भी रात में सो रहा था, जिसका फायदा नाबालिग चोर ने बड़ी खूबी से उठाया और सो रहे पुलिस कर्मी को चकमा देकर आसानी से फरार होने में सफल हो गया।

यह भी देखे – पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कुछ इस तरह करेगी प्रदर्शन

Back to top button
close