छत्तीसगढ़स्लाइडर

वीडियो, बच्ची की कविता से मिला आत्मविश्वास… रमन सिंह

रायपुर। लोक सुराज अभियान के दौरान एक बालिका ने सीएम रमन सिंह को अभियान के दौरान कविता सुनाई जिससे अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का वातावरण देखकर मैं अत्यंत हर्ष महसूस करता हूँ। इस बालिका ने मुझे प्रेरणा दी है कि मैं छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए और प्रयास करु। उन्होंने कहा कि बच्ची की कविता जगमग उज्ज्वल तारों सा दमकूं मैं, मेरी अभिलाषा है। कविता की यह पंक्ति जितनी प्रेरक है उतना ही आत्मविश्वास से भरी है। मैंने बेटी शीतल की आवाज में महसूस किया जब उसने अपनी प्यारी आवाज में यह कविता सुनाई। यह आत्मविश्वास मैं छत्तीसगढ़ के हर ग्रामवासी में देख रहा हूँ। सीएम ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर बच्ची के साथ वाला वीडियो शेयर किया है।

 

यह भी देखे – लोक सुराज : कांकेर के बण्डाटोला में उतरा सीएम का उडऩखटोला, लगाई चौपाल

Back to top button
close