छत्तीसगढ़स्लाइडर

उमड़ा जनसैलाब विकास कार्यों के प्रति विश्वास का प्रतीक-रमन

रायपुर। प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विकास रथ आज बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सरसींवा पहुंचा जहां हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप मे उनके स्वागत के लिये उमड़ा जनसमुदाय उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के प्रति विश्वास का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने स्काई योजना और आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर सरसींवा को नगर पंचायत बनाने की कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।


इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले और लोकसभा सांसद कमलादेवी पाटले भी उपस्थित थीं। महासमुन्द जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम लम्बर और सागरपाली में भी विकास रथ के पहुंचने पर आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का उत्साह के साथ स्वागत किया।

यहाँ भी देखे –  संविलियन के प्रति शिक्षाकर्मियों ने लिया तन-मन-धन समर्पण करने का संकल्प, जल्द नहीं हुआ संविलियन तो निकालेंगे संविलियन यात्रा…

Back to top button
close