मोमोज खाने की जिद कर रहे मासूम को निर्दयी बाप ने नहर में फेंका

नई दिल्ली। एक 6 वर्षीय मासूम को उस समय मोमोज की जिद करना भारी पड़ गया जब उसके पिता इससे भड़क गए उसे नहर फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तिहाड़ जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता संजय अल्वी अपने परिवार के साथ मदनपुर खादर में रहता है। कल आरोपी पिता ने जमकर शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही किसी काम से खादर पुलिया के पास आया हुआ था। उसके साथ उसका छह साल का बेटा अयान भी था।
इस बीच बच्चा पिता से मोमोज खाने की जिद करने लगा और रोने लगा। गुस्से में और शराब के नशे में चूर पिता ने मासूम को उठाकर पुलिया से नहर में फेंक दिया। उसे बच्चे को नहर में फेंकते देख लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन 24 घंटे बाद रविवार की दोपहर बच्चे का शव मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता पर हत्या का केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यहाँ भी देखे – नशे की गोली खिलाकर गर्भवती महिला से गैंगरेप