छत्तीसगढ़स्लाइडर

14 प्रधान आरक्षक बने सहायक उपनिरीक्षक

रायपुर। पुलिस मुख्यालय से जारी एक आदेश में 14 प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन देते हुए सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया है। रायपुर रेंज के जिन प्रधान आरक्षकों को एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई है, उनमें रायपुर जिले से 9, गरियाबंद से चार, धमतरी से एक प्रधान आरक्षक शामिल हैं।

रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर जिन 14 प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति दी गई है उनमें, धमतरी से हेमंत कुमार, गरियाबंद से रामधार मरकाम, गरियाबंद से टीकाराम धु्रव, थनवार धु्रव, यादराम ठाकुर शामिल हैं। इसी तरह रायपुर से पुष्पानंद धु्रव, धनीराम नेताम, भैयालाल कंवर, बसंत कुमार धु्रव, उमाशंकर बरिहा, नरेश प्रसाद लकड़ा, पत्तुलाल ठाकुर उत्तरा कुमार नेताम तथा किशोर तिर्की का नाम शामिल हैं।

यह भी देखे – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जून को अंबिकापुर में करेंगे सभा को संबोधित

Back to top button
close