छत्तीसगढ़स्लाइडर

कार-बाइक की टक्कर, धूं-धूं कर जल गई बाइक, 3 की मौत, एक गंभीर

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के गिधौरी में देर रात हुई, भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ये दुर्घटना कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है। आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और पूरी बाइक जलकर खाक हो गयी। जानकारी के मुताबिक बलौदा बाजार जिले के गिधौरी थाना अंतर्गत कुम्हारी गांव के पास तेज़ रफ़्तार कार की बाइक से आमने-सामने की जबदस्त टक्कर हो गयी।

टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गयी और वो धूं-धूं कर जलने लगी। इस घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक युवक को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक कुम्हारी गांव का ही रहने वाला है। मौके से चालक फरार हो गया। गिधौरी पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखे – मुंबई में तैरता रेस्तरां समुद्र में डूबा, 15 लोग बचाए गए

Back to top button
close