Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

तीसरी लहर को रोकने टेस्टिंग ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट पर फोकस… रायपुर कोरोना के केस 1.58 लाख पार… प्रदेश में 20 नए संक्रमित, कोई मौत नहीं…

प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर का दो मरीज शामिल है। प्रदेशभर में कोरोना से एक भी मौत की सूचना नहीं है। इस बीच रायपुर जिले में कोरोना के केस 1.58 लाख के पार हो गए हैं। प्रदेश में पूरे कोरोना काल में सर्वाधिक मरीज रायपुर जिले में ही मिले हैं। रायपुर के दुर्ग जिला दूसरे नंबर पर है।

दुर्ग में मरीजों की संख्या 96 हजार से अधिक पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर, जांजगीर चांपा, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा ऐसे जिलें हैं जहां मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची है। पूरे प्रदेश में कोरोना का सबसे पहला केस रायपुर में ही पिछले साल मार्च में मिला था। इसके बाद धीरे धीरे कोरोना के मामले दूसरे जिलों में भी पहुंच गए। रायपुर में मरीजों का आंकड़ा 1.58 लाख के पार पहुंचने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 1.54 लाख के पार पहले ही पहुंच चुकी है।

डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक सभी जिलों को टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस बढ़ाने के लिए कहा गया है। ऐसे लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अपनी पहचान छिपा रहे हैं। उनसे स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क न कर सके, इसलिए फोन बंद कर चकमा दे रहे हैं, उन पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जांच जरूरी है। सभी जिलों को दूसरे राज्यों से आने वालों की जांच पर खास नजर रखने के साथ सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सुरक्षा के लिहाज से जहां जरूरत हो वहां कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए भी कहा गया है।

Back to top button
close