छत्तीसगढ़ : रायपुर पहुंचे राहुल गांधी…किसान आभार रैली के जरिए करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। यहां विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही भोजन करने के बाद सीधे किसान आभार रैली को संबोधित करने अटलनगर जाएंगे।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आभार रैली के जरिए लोकसभा चुनावों का शंखनाद करेंगे। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत से कांग्रेसियों में खासा उत्साह है।
लिहाजा छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस पूरे दमखम के साथ उतरेगी। राजनीति प्रेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष के आभार रैली को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं।
यह भी देखें : भूपेश सरकार की एक और सौगात…2500 रुपये क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान शुरू…