Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड परिक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन…9 से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाएं रद्द…अब 27 से होगी…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन किया है। चुनाव के दौरान परिक्षार्थियों की पढ़ाई में पडऩे वाले असर को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं को रद्द करते हुए नई तारीखें जारी की गई है। अब सभी परीक्षाएं 27 अप्रैल से होंगी।





WP-GROUP

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है। जिसमें पहले चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और बोर्ड परिक्षाएं भी इन्हीं तारीखों के बीच संपन्न होनी थी जिसके कारण परिक्षाओंं की तिथि में संशोधन किया गया है।

यह भी देखें : 

PUBG की लत में पड़ा 15 साल का लड़का…पिता के अकाउंट से उड़ाए 50 हज़ार रुपये…

Back to top button
close