छत्तीसगढ़स्लाइडर

गर्लफ्रेंड से मिलने यूपी से धमतरी आई युवती ने खाया जहर… FACEBOOK पर हुई थी दोस्ती… मामले जाँच में जुटी पुलिस…

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी के सिहावा में उत्तर प्रदेश की युवती के मौत की जांच में पुलिस पूरी तरह से उलझ गई है. जांच के 6 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस कारण नही लग पाया है. मृतका सोनिया त्यागी ने आखिर जहर क्यों खाया ये सवाल अभी भी वहीं का वहीं खड़ा है.

धमतरी पुलिस अब सोनिया त्यागी के फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस किस से सोनिया की बात या चैट हुआ करती थी. चैट से पुलिस सोनिया के जहर खाने का करण तलाश रही है. ये मामला धमतरी में भी काफी चर्चा में है.

धमतरी में आम लोगों के बीच ये भी चर्चा हो रही है कि सोनिया त्यागी एक लड़की है, लेकिन उसका पहनावा ओढ़ावा, बालों का स्टाइल, कपड़े लड़कों की तरह से हैं. तो क्या सोनिया एक सामान्य लड़की नहीं थी? क्या उसका धमतरी की रहने वाली उसकी फेसबुक फ्रेंड मेघना के साथ प्रेम संबंध जैसा कुछ था? इस तरह के सवाल भी लोगो की आम चर्चा में हैं.

पुलिस भी अपनी जांच में इस एंगल से इनकार नहीं कर रही है. धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना था कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अभी जांच पूरी नहीं हुई है. अभी तक की जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. सोनिया त्यागी के सोशल मीडिया में चैटिंग को खंगाला जा रहा है.

यूपी के देवबंद की रहने वाली थी सोनिया
बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले के नैन सोब गांव के मनीराम त्यागी की 25 साल की बेटी सोनिया बीते 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए निकल गई थी. 21 अक्टूबर को देवबंद जिले में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद 22 अक्टूबर को सोनिया सिहावा के रानीगांव के जंगल में तड़पती हुई मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.

सूत्रों के अनुसार सोनिया की उत्तर प्रदेश की ही रहने वाली मेघना नाम की युवती से सोशल मीडिया में दोस्ती हुई थी. बाद में मेघना की शादी धमतरी के सिहावा के रानीगांव में हुई. सोनिया अपनी सहेली से मिलने रानीगांव गई थी, जहां उसने जहर सेवन कर लिया था. इसके बाद से ही तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Back to top button