छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सली फरमान: एक ही परिवार के 17 गांव से बेदखल, मुखबिरी का शक होने पर सुनाया फैसला

सुकमा। दोरनापाल इलाके में नक्सलियों ने एक फरमान जारी करते हुए एक ही परिवार के 17 लोगों को गांव बेदखल कर दिया है। नक्सलियों के फरमान से मजबूर ग्रामीणों ने गांव छोडऩा पड़ा है। पीडि़त परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बचपाड़ गांव के एक ही परिवार के 17 लोगों को गांव से बाहर है उन्हें नक्सलियों ने ऐसा करने को कहा है।

नक्सली कमांडर केसा ने गांव में बैठक लेकर यह फैसला सुनाया था। नक्सलियों का आरोप है कि परिवार से सदस्य मुखबिर है। पीडि़तों का कहना है कि बेदखल करने के बाद ग्रामीणों के घर से सारा सामान लूट लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि पीडि़त परिवार का एक सदस्य नक्सलियों से जुड़ा हुआ था। जिसने कुछ समय पहले पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिसके बाद से ही नक्सलियों के टारगेट में परविार था।

यह भी देखें : ठेकेदार का अपहरण कर हत्या करने वाले पांच नक्सली गिरफ्तार

Back to top button
close