
रायपुर। राज्य में आज एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछेक स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार एक द्रोणिका इस समय हिमालय की तराई वाले इलाके से लेकर पश्चिम बंगाल, सिक्किम होते हुए उत्तरी ओडिशा तक समुद्र सतह से 1.5 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है।
इसके अलावा एक चक्रवाती घेरा इस समय पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। वहीं मध्य पाकिस्तान और इसके आसपास के इलाकों से लेकर जम्मू कश्मीर और इसके आासपास के इलाकों, हिमाचल प्रदेश तक एक और द्रोणिका बनी हुई है और इसके पूर्वी इलाकों की ओर बढऩे की संभावना है।
सूत्रों की माने तो प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा उत्तरी छत्त्ीसगढ़ में कहीं-कहीं पर तेज आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक होने तथा बौछारें पडऩे की संभावना है। वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पडऩे के भी आसार बन गए हैं।
यह भी देखें :
रायपुर से प्रयागराज के लिए हवाई सेवा 28 से…टिकट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये…