जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम… दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक… चेक करें पूरी लिस्ट…

कुछ दिनों बाद, साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत होने वाली है. साल खत्म होने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपने सभी जरूरी कामों को निपटा लें. दरअसल संबंधित विभाग साल खत्म होने से पहले ही कुछ जरूरी चीजों का फुल एंड फाइनल कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंक से जुड़े किसी काम को लेकर बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले दिसंबर में कितने दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा, उसकी लिस्ट जरूर चेक कर लें.
इन छुट्टियों के हिसाब से ही आप अपने काम की लिस्ट तैयार कर बैंक जाकर काम करा सकते हैं. इससे आपको किसी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. और समय रहते आपका काम भी पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि, दिसंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे यह जानने के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)की ओर से जारी की गई लिस्ट देख सकते हैं.
3 दिसंबर को फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी के बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे. क्रिसमस का त्योहार के लिए 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
जबकि, 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकि सभी जगहों पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इस दिन महीने का चौथा शनिवार भी है. वहीं 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल और 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 31 दिसंबर (न्यू ईयर इवनिंग) के मौके पर आइजोल में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
इन त्योहारों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. साथ ही रविवार को भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. दरअसल 11 दिसंबर (महीने का दूसरा शनिवार) और 25 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 5 दिसंबर, 12 दिसंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी. गौरतलब है कि, पूरे देश में एक साथ बैंक बंद नहीं रहेंगे, क्योंकि कुछ छुट्टियां लोकल है इसलिए जिस राज्य में यह त्योहार मनाया जाता है, केवल वहीं बैंक बंद रहेंगे.