
अम्बिकापुर। आज सुबह अचानक कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव हाथों में कुदाल लिए मिट्टी खोदते नजर आए, दरअसल वे जनघोषणा पत्र के लिए आमजनता की राय लेने जन-जन के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचकर उन लोगों घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिए। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने ना केवल कुदाल ही हाथों में थामा बल्कि मिट्टी की खुदाई भी की।
जिले में घोषणा पत्र के सुझाव के लिए बुधवार सुबह मनरेगा मजदूरों से सुझाव लेने के लिए सरगुजा जिले के अम्बिकापुर ब्लॉक के ग्राम नवाबंध पहुंच कर श्री सिंहदेव ने मनरेगा मज़दूरों से बातचीत की। साथ ही उनसे घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिए। बातचीत के दौरान मजदूरों ने बताया कि मिट्टी कड़ी होने के कारण हाथों में छाले पड़ जाते हैं जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने भी मज़दूरों के साथ कुदाल चलाकर मिट्टी खोदा।
गौरतलब है कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष इन दिनों गांव-गांव के हर मजरे टोले में जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जनघोषणा पत्र के लिए आम जनता के सुझाव ले रही है।
यहाँ भी देखे – पेट्रोल-डीजल केन्द्र की कैबिनेट में मंथन, कोई निर्णय नहीं, मंत्री रविशंकर ने कहा जल्द बड़े कदम उठाएगी सरकार