
रायपुर। संविलियन की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर लगातार दबाव बनाने वाले शिक्षाकर्मी अब बड़े आंदोलन के मूड में हैं। आने वाले 26 मई को प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी संविलियन संकल्प दिवस मनाएंगे। इस दौरान प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में शिक्षाकर्मी एक ही मिशन सबका संविलियन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आएंगे। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की बात कही है, साथ ही कहा है कि बार-बार हो रही बैठकों के बाद भी शिक्षाकर्मियों की मांगे पूरी नहीं हो रही है
जिसकी वजह से अब संविलियन को मिशन के तौर पर शिक्षाकर्मी आंदोलित होकर सरकार से मांगने वाले हैं और उनका नारा है कि एक ही मिशन सबका संविलियन 11 मई की महापंचायत में पिछले 15 दिनों से जारी विभिन्न गतिविधियों जैसे सेल्फी विद फैमिली सेल्फी विद कम्युनिटी समेत कई अनोखे प्रदर्शन करने के बाद आप शिक्षाकर्मी कह रहे हैं एक ही मिशन सबका संविलियन पत्रकार वार्ता के जरिए शिक्षाकर्मियों ने सभी से अपील की है कि आगामी 26 मई को संविलियन संकल्प सभा में सम्मिलित होकर शिक्षाकर्मी आंदोलन को सफल बनाएं और इस बार शिक्षाकर्मियों फिर ने दावा किया है कि सरकार से अपनी मांग पूरी करा कर ही रहेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान विरेन्द्र दुबे, विकास राजपूत, चन्द्रदेवराय, आयुष पिल्लई, पवन सिंह, धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, जितेन्द्र शर्मा मौजूद थे।