छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

तेन्दूपत्ता खरीदी मामले में टी.एस.सिंहदेव ने कहा…4 हजार रूपए प्रति मानक बोरे की दर से होगी खरीदी

रायपुर। छत्तीसढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने तेन्दू पत्ता फड़ की खरीदी को लेकर चल रही तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि राज्य में 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरे की दर से तेन्दूपत्ता की खरीदी करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों से यह जानकारी मिली है कि लोगों के बीच अफवाह फैलाया जा रहा है कि एक हितग्राही से केवल 100 गड्ड़ी तेन्दूपत्ता की ही खरीदी होगी और दर भी पुराना होगा, लेकिन यह मात्र एक अफवाह है लोगों को इससे बचना चाहिए।





WP-GROUP

आगे सिंहदेव ने यह भी कहा कि सरकार अपनी घोषणअओं के अनुसार प्रत्येक हितग्राही से 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरे की दर से एवं जो हितग्राही जितनी गड्ड़ी विक्रय करना चाहे गुणवता वाली तेन्दू पत्तीयां खरीदी जायेंगी।

यह भी देखें :

भाजयुमो का मौन धरना आज…PET-PPHT परीक्षा स्थगित करने के विरोध में…

Back to top button
close