छत्तीसगढ़

विकास खोजो यात्रा का भोपालपटनम में उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा करेंगे नेतृत्व

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में रमन सरकार के विकास यात्रा की पोल खोलने के लिए विकास खोजो यात्रा का आयोजन बेहद सफलतापूर्वक किया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 24 मई 2018 को बीजापुर जिले के भोपालपट्नम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बस्तर समन्वयक श्री निवास गुमा से प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा, सह समन्वयक आकाश शर्मा एवं यात्रा समन्वयक विक्रम मंडावी करेंगे साथ में जिलाध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।


मीडिया प्रभारी विकास तिवारी (विकास खोजो कार्यक्रम) ने बताया कि भोपालपटनम से यात्रा सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी एवं गोल्लागुडा,भोपालपतनम नगर, पेगडापल्ली, मद्देड बस्ती, उस्कालेंड, मोदक पाल, शांति नगर बीजापुर, ईटपाल होते हुवे अंतिम पड़ाव जांगला में समाप्त होगी सभी स्थानों पर नुक्कड़ सभा का भी मंचन किया जायेगा।
दुर्ग संभाग के दिनांक 24.05.2018 के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो कि निम्नानुसार से दोपहर 3.00 बजे बालोद विधानसभा के कोचवाही, जगतरा, बालोदगहन, पुरुर चैक होते हुवे यात्रा का समापन धमतरी विधानसभा में किया जायेगा सभी स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जायेगा।

यह भी देखे –  संविलियन दीप से रौशन हुआ प्रदेश के मंदिर और चौक-चौराहे, गूंजा नारा-“गुरु की गरिमा, राष्ट्र की शान-संविलियन देकर करो सम्मान”

Back to top button
close