क्राइमदेश -विदेशवायरल

पहले फेसबुक पर कम उम्र की लड़क‍ियों को बनाता था दोस्त…फिर अश्लील VIDEO बनाकर, वायरल करने की देता था धमकी…

62 साल के र‍िटायर्ड एलआईसी अफसर द्वारा बच्च‍ियों के यौन शोषण मामले में तीसरे आरोपी को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है। पुल‍िस ने तीसरे आरोपी तुषार राणा को शन‍िवार को ग‍िरफ्तार कर जेल भ‍ेज द‍िया। तुषार सीसीटीवी कैमरे के टेक्निश‍ियन आशू कनोज‍िया का साथी है।

बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश के मेरठ में 62 साल के रिटायर्ड एलआइसी अफसर को पुलिस ने मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एलआईसी अफसर अपनी हवस मिटाने के लिए बच्चियों को निशाना बनाता था। उसकी इस करतूत का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विमल चंद करील मूलरूप से उन्नाव का रहने वाला है। वह एलआईसी से कुछ साल पहले ही रिटायर हुआ था। 2015 में उसकी पत्‍नी संतोष की मौत हो गई थी उसके बाद से ही विमल चंद कोठी में अकेला रहता था।



पिछले साल नवंबर माह में उसने अपनी कोठी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन उसे क्या पता था कि सुरक्षा के लिए लगवाए गए सीसीटीवी उसी के कुकर्मों की पोल खोल देंगे।

फेसबुक पर कम उम्र की लड़क‍ियों को बनाता था दोस्त
मीड‍िया की खबरों के अनुसार, व‍िमलचंद की फेसबुक फ्रेंड ल‍िस्ट में ज्यादातर नाबाल‍िग लड़क‍ियां ही थीं। वह काफी कम उम्र की लड़क‍ियों से दोस्ती करना पसंद करता था। इसमें कई व‍िदेशी लड़क‍ियां भी शाम‍िल हैं। व‍िमलचंद के अमेर‍िका जाकर अय्याशी करने की बात भी सामने आ रही है। व‍िमलचंद की फेसबुक फ्रेंड ल‍िस्ट में 159 सदस्य हैं ज‍िसमें से 38 लड़क‍ियां हैं। इसमें से कई फेसबुक फ्रेंड का एड्रेस बंग्लादेश का है।

खुद की केवल एक तस्वीर
पूरे प्रोफाइल में व‍िमलचंद ने खुद का एक फोटो ही अपलोड क‍िया है। कुछ फोटो दीवाली पर घर की सजावट के हैं। हालांक‍ि देखने में ये जागृत‍ि व‍िहार का वह घर नहीं लग रहा जहां बच्च‍ियों का यौन शोषण होता था। बताया जा रहा है क‍ि इससे पहले व‍िमलचंद का ठ‍िकाना कोई और घर था।



फेसबुक पर धार्मिक और मन से कुकर्मी नि‍कला व‍िमलचंद
व‍िमल चंद के फेसबुक प्रोफाइल पर ज्यादातर धार्मिक पोस्ट ही द‍िखाई दे रही हैं। कहीं देवी-देवताओं के फोटो तो कहीं उनसे जुड़ी बातें पोस्ट में द‍िखाई दे रही हैं।

कैमरों को क‍िया मोबाइल से कनेक्ट
इस बारे में एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि आरोपी विमल के घर में सीसीटीवी कैमरे उसके घर पर कसेरू बक्सर के रहने वाले आशू कश्यप ने लगाए थे। आशू को कैमरे के इंटरनेट का पासवर्ड पता था। उसने कैमरों को अपने मोबाइल पर कनेक्ट किया और विमल चंद के घर पर निगरानी रखने लगा।

अश्लील वीड‍ियो वायरल करने की दी थी धमकी
लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब उसने देखा कि 62 साल के विमल कोठी के अंदर काम करने के लिए बुलाई जाने वाली बच्चियों को बहलाता-फुसलाता था और फिर उनसे यौन शोषण करता था। पुलिस को बताने की बजाय आशू कश्यप ने विमल को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। वह उसे धमकियां देता था कि यदि वह 25 लाख रुपये नहीं दिए तो बच्ची और युवतियों के साथ उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।
WP-GROUP

अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विमल ने आशु से वीडियो हासिल करने के लिए रकम देने की बात कही, लेकिन वीडियो लेते ही वह पलट गया। इससे नाराज होकर आशू ने विमल के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा। तत्काल ही विमल और आशू को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

फार्म हाउस में जमकर पार्टी मना रहे थे लडक़े-लड़कियां…पुलिस ने मारा छापा तो ऐसा था नजारा…धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था इन चीजों का…

Back to top button
close