छत्तीसगढ़
6 टीआई सहित 21 पुलिस कर्मियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश…

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी संतोष सिंह ने जिले में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इसके साथ ही साइबर सेल दो सालों के बाद निरीक्षक की नियुक्ति हुई है। इससे पहले सब इंस्पेक्टर संभाल प्रभार रहे थे। लेकिन अब साइबर सेल में निरीक्षक की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में एसपी संतोष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। एसपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 6 टीआई सहित 21 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है।
इसके साथ ही जिले के थाना-चौकी में 10 नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई है।






