VIDEO: वायरल मैसेज ने ले ली एक की जान, पब्लिक ने अब तक 12 लोगों को किया अधमरा, जानें क्या है मामला

विशाखपट्नम। आंध्रप्रदेश में सोशल मीडिया पर बच्चा चोरों की ऐसी अफवाह फैली की, जो भी थोड़ा सा संदिग्ध लगा लोगों ने उसे पीट दिया। इस अफवाह की वजह से एक आदमी की जान भी चली गई। आजकल सोशल मीडिया में बिना सोचे समझे मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसका खामियाजा किसी को भी भुगतना पड़ सकता है। ऐसा मामला विशाखपट्नम में देखने को मिला। यहां बच्चा चोरी होने की अफवाह सोशल मीडिया के जरिए फैली। फिर क्या था हर जगह लोग सतर्क हो गए। करीब 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की पिटाई भी हो गई। इस तरह लोगों द्वारा किए जा रहे हमले में एक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जबिक यह पूरी तरह पक्का भी नहीं था कि वह बच्चा चोर है भी या नहीं।
ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक महिला को पब्लिक पीट रही है। पिटाई के दौरान कुछ लोग महिला को बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक बेकाबू है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। पिछले 15 दिनों से पूरे इलाके में सोशल मीडिया पर एक अफवाह ने फैली हुई है कि कुछ लोग छोटे बच्चे को अपना निशाना बना रहे हैं, इसलिए सावधान रहे। मैसेज में भी बताया गया है कि जिन बच्चों को उठाया जा रहा है उनके अंग बेचने के लिए उन्हें चोरी किया जा रहा है।
यह भी देखें : सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं, मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुंए में गिरने से महिला मजदूर की मौत, पांच गंभीर