छत्तीसगढ़वायरल

संविलियन को ले शिक्षाकर्मी अब ‘भोलेनाथ’ की शरण में, बेलपत्र की तरह संविलियन पत्र चढ़ाकर कर रहे प्रार्थना

रायपुर। प्रदेश के शिक्षाकर्मी अपने संविलियन की मांग को लेकर नित नए मुहिम और तरीकों से अपनी मांग को मजबूती के साथ रखने का प्रयास कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में शिक्षाकर्मियों ने कल अपने आसपास के शिवालयों में जाकर जैसे शिवलिंगों को बेलपत्र चढ़ाकर अपनी मन्नत मांगी जाती है वैसे एक संविलियन पत्र बनाया गया था, को लेकर शिवलिंगों की पूजा अर्चना कर यह संविलियनपत्र चढ़ाकर प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन की मन्नत मांगी जा रही है। शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे और उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि इस संविलियनपत्र मे भगवान गरीबनाथ शिव से शिक्षाकर्मियों के संविलियन एवं विश्व कल्याण की मंगलकामना की गई है, साथ छत्तीसगढ़ सरकार को इस पुनीत कार्य हेतु निमित्त बनाने की बात की गई है, एक तरह से यह संविलियन का विरोध कर रहे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करने की मांग जैसी है।


ज्ञातव्य है कि शास्त्रों में पुरुषोत्तम मास में किये कई आराधना और साधना का फल कई गुना बढ़कर मिलने की बात की गई है इसलिए शिक्षाकर्मी भी इस अवसर का भरपूर लाभ लेना चाह रहे हैं और संविलियन प्राप्ति हेतु कोई कसर बाकि नही छोडऩा चाहते। भगवान शिव गरीबनाथ को पत्र सौंपे जाने के साथ साथ इसी कड़ी में आज शिक्षाकर्मी संविलियन दीप जलाकर भी अपनी संविलियन की मांग को मजबूत करना चाहते हैं। शिक्षाकर्मियों के देवालयों में जाकर पूजा अर्चना करना संविलियनपत्र सौंपना, संविलियन दीप जलाना ये सब 26 मई को होने वाले संविलियन संकल्प सभा के पूर्व की तैयारियां हैं। प्रत्येक शिक्षाकर्मी अपने संविलियन हेतु इस बार जुनून के साथ भिड़ा हुआ प्रतीत होता है, जिसके कारण वे प्रत्येक गतिविधियों में सक्रियता से शामिल होते हैं।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : परिन्दों को आवास उपलब्ध करा रहा ये शिक्षक, जानें कैसी है इस शिक्षक की पहल

Back to top button
close