क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी के रेलवे स्टेशन में पकड़ाया संदिग्ध व्यक्ति से सोने के बिस्किट और नगद 75 लाख जब्त

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध व्यक्ति को आरपीएफ के जवानों ने सोने के बिस्किट एवं नगद 75 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से इतनी बड़ी रकम कहां से आयी इसके बारे में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान आज रूटिन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति जो पुरी-दुर्ग इंरटरसिटी एक्सप्रेस से स्टेशन उतरा पर जवानों को संदेह हुआ।

जवानों जब उसकी और उसके पास रखे थैले की तलाशी ली तो जवानों के होश उड़ गये। थैले में 75 लाख रुपये एवं सोने के बिस्किट रखे हुए थे। जवानों जब व्यक्ति से रकम के बारे में पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जिसके बाद व्यक्ति को थाना लाकर जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम देवानंद बेहरा निवासी कांटाभांजी का बताया। साथ ही आरोपी ने यह बताया कि वह एक आइस्क्रीम व्यापारी से यह रकम लेकर रायपुर निवासी हरिशंकर अग्रवाल नामक व्यक्ति को देने के लिए लाया है।
इसके बाद वह गोलमोल जवाब देने लगा। आरपीएफ ने इसके बाद उक्त व्यक्ति को आयकर विभाग के अफसरों को इसकी सूचना देकर मामला उन्हें सौंप दिया। आरोपी से अब आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें :  5 मिनट 40 सेकंड में 1500 मीटर नहीं दौड़ पाया लवकुश, और गिर पड़ा, अस्पताल में मौत

Back to top button
close