छत्तीसगढ़

बृजमोहन ने किया 8 करोड़ की लागत से बनने वाले सडक़ डामरीकरण का भूमिपूजन

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से होने वाले सडक़ डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को अच्छी सुविधाएं मिले इस हेतु हम लगातार प्रयास करते हैं। हमारी नागरिकों से भी अपेक्षा रहती है कि समय समय पर क्षेत्र की समस्याओं से हमें अवगत कराते रहें, ताकि हम बेहतर ढंग से शहर के विकास कार्यों को अंजाम दे सके। आज हमारा रायपुर शहर कोई साधारण शहर नहीं रह गया है।

यह महानगर का स्वरूप ले चुका है। ऐसे में हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि साढ़े सात करोड़ की लागत से ऐतिहासिक माँ महामाया मंदिर और दूधाधारी मंदिर के निकट का प्राचीन महाराजबंद तालाब विकसित और सुंदर बनाने का काम जारी है। साथ ही किनारे बनाई जा रही सडक़ से क्षेत्र के लगभग 2 लाख लोगों को सहूलियत मिलेगी।


उक्त दोनों कार्यक्रम महाराज बंद तलाब महामाई पारा तथा नेताजी चौक कटोरा तालाब के निकट आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता महापौर प्रमोद दुबे ने की। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने लगभग 2 करोड़ की लागत से लाखे नगर चौक से पंकज गार्डन,दंतेश्वरी चौक, टूरी हटरी, लोहार चौक, बूढ़ा तालाब, बजरंग चौक,महाराज बंद तालाब से कुशालपुर मार्ग तक डामरीकरण तथा लगभग 6 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी चौक से रिंग रोड नंबर 1 तक एमआर कॉलोनी, टैगोर नगर से आंतरिक मार्गों में एवं न्यू सर्किट हाउस से कटोरा तालाब चौक तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।


प्रमोद दुबे ने कहा कि विकास कार्यों और जनता की सेवा के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने महाराजबंद तालाब के सौन्द्रीयकरण कार्य में अटकाए जा रहे रोड पर कहा कि विकास कुछ लोगों के नजऱ में चुभता है। ऐसे विघ्नसंतोषी लोग शहर के विकास में बाधक है।


इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, श्रम कल्याण मंडल उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,आरडीए के उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर,जोन अध्यक्ष कचरू साहू, सालिक सिंह ठाकुर,सतनाम सिंह पनाग,श्याम चावला,राजेश ठाकुर,संजू नारायण सिंह,योगी अग्रवाल,पार्षद श्याम चावला,निशा देवेन्द्र यादव,राजेश जैन, मुकेश पंजवानी, वृंदा तांबे,विवेक वर्धन,सुभद्रा तंबोली, सीमा सिंह,सविता सिंह,राकेश सिंह,राजेश थौरानी,धरम दस्सानी, बॉबी खनूजा, अगस्ती सोनी, राकेश यादव, सदाशिव सोनी, मनोहर चतवानी,मिलिंद चिलमवार, राहुल चंदानी,नीतू सोनी, प्रेम गवली, फैजल खान, याकूब गनी,रवि भूते,अतुल यादव, ,याकूब गनी, फैजल खान आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें :  भाजपा के 90 प्रत्याशियों की सूची, रमन-बृजमोहन-मूणत का नाम गायब, नए चेहरों को मौका, संघ से जुड़े हुए भी बनाये गए उम्मीदवार

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471