देश -विदेशवायरल
नई दिल्ली-विशाखापट्टनम AP AC एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में आग

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम एपीएसी एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ये आग ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास बी-6 और बी-7 कोच में लगी है. रेलवे के अधिकारी और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच चुकी है। यात्री ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। ट्रेन निजामुद्दीन से विशाखापटनम जा रही थी। रेलवे के मुताबिक ट्रेन विरला नगर स्टेशन पार कर रही थी तभी आग लगी और अब ट्रेन विरला नगर रेलवे पुल के नीचे रुकी है। इस ट्रेन में आग के बाद जिस ट्रैक पर ट्रेन खड़ी है वो रूट बाधित हो गया है. इस ट्रैक से होकर दिल्ली-मुंबई ट्रेनों की आवाजाही होती हैं।
यह भी देखें : रहे सतर्क ! भारत में पांव पसार रहा ये खतरनाक वायरस, केरल में हो गई 2 की मौत