छत्तीसगढ़

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लेंगे उच्च स्तरीय बैठक, आखिर नक्सलियों को कैसे सबक सिखाया जाए इस पर होगा विचार मंथन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज बड़ा नक्सली हमला किया है। हमले में 7 जवान शहीद हो गए। इस तरह से एक बार फिर नक्सलियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के छत्तीसगढ़ दौरे के कुछ घंटे पहले हुए इस नक्सली हमले ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की ज्वलंत समस्या नक्सलवाद के खात्मे के लिए विचार करने के मजबूर कर दिया है। कल 21 मई को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह समेत गृह विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक लेंगे।

आखिर इन नक्सलियों को कैसे सबक सिखाया जाए इस पर बैठक के दौरान विचार-मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक कल दोपहर मंत्रालय में होगी। ज्ञात हो कि आज आई सुबह नक्सलियों द्वारा किए विस्फोट में 6 जवान शहीद हो गए थे जबकि एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह से इस नक्सली विस्फोट में शहीदों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

यह भी देखे – मुख्यमंत्री ने नक्सल वारदात की तीव्र निन्दा की, शहीदों के परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Back to top button
close