मजदूरों का पैसा खा गया मलेरिया सलाहकार, कहा जितना मिल गया खुश रहो नहीं आगे नहीं मिलेगा काम, कलेक्टर से शिकायत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के मलेरिया विभाग में डीडीटी छिड़काव को लेकर मजदूर अपनी मजदूरी के लिए यहां वहां भटक रहे है, मजदूरों ने कम से कम कलेक्टर जनदर्शन में 6 से ज्यादा बार अपनी मजदूरी की मांग की, बावजूद इसके उनकी मजदूरी दिलाने प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं मजदूरों ने पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों ने मिलकर राशि दिलाए जाने की मांग की है। पीसीसी सदस्य श्री कमरों ने मजदूरों से उनकी मजदूरी दिलाये जाने म आश्वाशन दिया है। अपनी शिकायत में सोनहत के सलगवां निवासी प्रभूनारायण सिंह, धर्मपाल सिंह बताते है कि उनके साथ कई मजदूरों ने 2016 में डीडीटी छिड़काव का कार्य किया।
जिसके बाद मलेरिया विभाग में पदस्थ मलेरिया सलाहकार खेमराज जायसवाल ने उनका मजदूरी भुगतान पत्रक तैयार करवाया, उनसे हस्ताक्षर करवाए और बताया कि उनका 2 लाख 12 हजार रुपए मजदूरी हुई है। निकल जाएगी तो दे देगें। उसके बाद मात्र 19 हजार रुपए मजदूरी दी गई है। कई बार बची राशि मांगने के बाद मलेरिया सलाहकार ने उन्हें कहा कि बाकी पैसा ऊपर के अधिकारियों को देना होता है, दोबारा मांगोगे तो काम नहीं मिलेगा। उनका बचा पैसा सलाहकार द्वारा नहीं दिया गया। इस वर्ष भी उनके द्वारा डीडीटी छिड़काव का कार्य किया गया है, उसकी राशि भी नहीं दी जा रही है। मजदूरों ने बताया कि उनके नाम को हटा कर अपने चहेतों के नाम से राशि निकाल ली गई है और हम लोगों को हमारी मजदूरी नहीं दी जा रही है।
यह भी देखे – सूरजपुर शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष बने यादवेन्द्र दुबे, कार्यकारिणी घोषित, देखें पदाधिकारियों के नाम