देश -विदेशसियासत

टिकट कटा तो पूर्व मेयर अपने पति के साथ राहुल गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठी

नयी दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में टिकट कटने से निराश हैदराबाद की पूर्व मेयर बंदा कार्तिका रेड्डी अपने पति के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर धरने पर बैठीं हैं। उनका कहना है कि उनके साथ नाइंसाफी की गई है।

इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस के मुस्लिम नेता पार्टी छोडऩे की धमकी दे चुके हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 नवंबर को 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

यह भी देखे : इस भाजपा मंत्री ने अर्दली से साफ कराई अपनी चप्पल…तस्वीर हो रही वायरल 

Back to top button
close