देश -विदेशसियासत

कर्नाटक घटनाक्रम: BJP और RSS ने कर्नाटक से सबक सीखा होगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे गर्व है कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री, बीजेपी के अध्यक्ष और हत्यारोपी अमित शाह को दिखा दिया कि वे लोकतंत्र को खरीद नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ताकत और पैसा ही सब कुछ नहीं है। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी और आरएसएस ने कर्नाटक से सबक सीखा होगा।

मीडिया के सामने खुलेआम बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की। एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री हिंदुस्तान से बड़े नहीं हैं, न वे सुप्रीम कोर्ट से बड़े हैं। विपक्ष अपने सहयोग से बीजेपी को हराएगा। देश भर में लगातार हमला हो रहा है। बीजेपी और आरएसएस को हम रोकेंगे, देश की जनता और कर्नाटक की जनता की रक्षा की। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को तोडऩा चाहती थी।

यह भी देखे – मुख्यमंत्री ने फिर किया राहुल गांधी पर हमला, कहा- जहां-जहां कांग्रेस ने घोषणाएं की वहां-वहां हारी

Back to top button
close