वायरल

बाइक से लड़की को इंप्रेस कर रहा था लड़का, तभी जो हुआ यकीन ना करेंगे… देखें VIDEO…

सोशल मीडिया की दुनिया में एक लड़का और लड़की का मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो इतना मजेदार है कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल एक लड़की सड़क किनारे आराम से खड़ी थी कि तभी एक लड़का भी वहां पहुंच गया और लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. फनी वीडियो कुछ ही समय में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.

सड़क किनारे किसी का इंतजार कर रही थी लड़की
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क किनारे खड़ी लड़की किसी का इंतजार कर रही है. उसके करीब में एक बाइक भी खड़ी है. तभी फ्रेम में एक लड़के की एंट्री होती है. लड़के का स्टाइल देखकर ही पता चलता है कि वो लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है. वो पास में खड़ी बाइक के करीब गया और ऐसे दिखाया जैसे खुद उसका मालिक हो. वहीं उसकी हरकतें देख लड़की थोड़ा असहज हो जाती है, मगर लड़का फिर भी उससे बात करने की कोशिश करता नजर आता है.

अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है शायद ही आपको यकीन और फिर हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल लड़का जिस बाइक बैठा था तुरंत उसका मालिक वहां आ पहुंचा. उसने लड़के को तुरंत धक्का देकर वहां से हटाया. फ्रेम में ये दृश्य देखना खूब मजेदार लगता है. इससे भी मजेदार है कि लड़की भी उसी शख्स की परिचित निकली और दोनों बाइक पर बैठकर वहां से निकल गए.

Back to top button
close