छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश से बचाव के सभी इंतजाम पूरे करें-केदार कश्यप

 मुख्यमंत्री के जैबेल में प्रस्तावित आमसभा स्थल का स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया अवलोकन
जगदलपुर। विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह 22 मई को बकावंड विकासखण्ड के जैबेल में आमसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को प्रदेश के आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने जैबेल के प्रस्तावित आमसभा स्थल का अवलोकन किया और तैयारियों के संबंध में जरुरी दिशा निर्देश दिए।
श्री कश्यप ने विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन की सभी तैयारियों गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिये। कुर्सी इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया, वरिष्ठ अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवाओं की बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री कश्यप ने तेज धूप में पेयजल व्यवस्था और बे-मौसम बारिश से बचाव के सभी इंतजाम पूरे करने को भी कहा।


उन्होंने कहा कि दर्शक दीर्घा में पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाये, विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए अभी से व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कारण आम जनता को परेशानी न हो। इस बात का भी ध्यान रखा जाये। कलेक्टर धनंजय देवांगन ने आमसभा की तैयारियों की और अन्य इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, एसडीएम बस्तर लवीना पांडेय, सीईओ चंदेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे –  रोड शो : विशेष बस से नीचे उतरकर राहुल गांधी ने स्वीकारा आम लोगों का अभिवादन

Back to top button
close