छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG : साड़ी के पल्लू से लटका मिला महिला का शव, आत्महत्या या साजिश? फैली सनसनी

गरियाबंद: छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठसिवानी गांव में शुक्रवार को एक महिला का शव गांव से कुछ दूरी पर आम के पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतका की पहचान 50 वर्षीय शारदाबाई विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो गांव में अपने बेटे और बहू के साथ निवास करती थी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव जिस हालत में पेड़ की टहनी से होकर जमीन पर घिसटता हुआ मिला, वह प्रथम दृष्टया आत्महत्या की ओर इशारा तो करता है, लेकिन जिस प्रकार साड़ी का पल्लू जमीन से सटता हुआ पाया गया है, उससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। परिजनों और गांव वालों में भी इसको लेकर आशंका बनी हुई है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या अथवा हत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने के लिए पूरी शिद्दत से लगी हुई है गांव के लोग शारदा बाई के घरेलू हालात को लेकर भी पुलिस को बयान दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।

Back to top button
close