छत्तीसगढ़

नक्सली ब्लास्ट में स्कूली बच्चे की मौत, एक घायल

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट की चपेट में आकर एक स्कूली बालक की मौत और एक बालक की घायल होने की खबर मिली है। हांलाकि यह घटना विगत 29 अप्रैल की है, लेकिन नकसली भय के चलते परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। कल ही इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।


दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि भैरमगढ़ ब्लॉक के मिरतूर गंाव में नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एक 12 वर्षीय स्कूली बालक संजय ओयामी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य 11 वर्षीय बालक बबलू कड़ती घायल हो गया। बताया गया है कि स्कूली बच्चे मिरतूर से बेचापाल बाजार जा रहे थे। तभी उनके पैर के पास विस्फोट हुआ। संजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि बबलू का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी देखे – रोड शो : विशेष बस से नीचे उतरकर राहुल गांधी ने स्वीकारा आम लोगों का अभिवादन

Back to top button
close