Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चॉइस सेंटरों को खोलने का आदेश… कलेक्टर ने दी अनुमति…

छत्तीसगढ़/जांजगीर- चांपा। राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के हितग्राहियों के कोविड टीकाकरण पंजीयन के लिए सीजी टीका ऐप शुरू किया है। जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने सीजी टीका ऐप में पंजीयन एवं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट जोन में आंशिक संशोधन किया है।

जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी चॉइस सेंटर को केवल सीजीटीका ऐप में पंजीयन के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की है। पंजीयन के दौरान कोरोना से सुरक्षा संबंधित सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है सीजी टीका ऐप के माध्यम से 18 से 44 वर्ष के हितग्राही मोबाइल या इंटरनेट कंप्यूटर के माध्यम से स्वयं पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे हितग्राही,जिनके पास मोबाइल अथवा इंटरनेट उपलब्ध नहीं है,वे निकट के चॉइस सेंटर में पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकेंगे।

Back to top button