Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: VIDEO : छत्तीसगढ़ : दो युवतियों की हत्या…किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी एक युवती…दूसरी उसकी चचेरी बहन…दो युवकों की मौजूदगी की भी चर्चा…

रायपुर। राजधानी के गोदावरी नगर टिकरापारा में दिन दहाड़े दो युवतियों की हत्या से हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी है कि युवतियां रायगढ़ की रहने वाली थी। एक का नाम मंजू तो दूसरे का नाम ममता बताया जा रहा है।



एक युवती रावतपुरा कॉलेज में नर्सिंग दूसरे ईयर की छात्रा है, दूसरी युवती उसकी कजिन बहन है। मिली जानकारी के मुताबिक युवतियों के साथ दो युवक भी रूके थे। युवकों के बारे में कहा जा रहा है कि वो पहले से पूर्व परिचित थे।


WP-GROUP

इन सब पहलुओं को देखते हुए प्रेम-प्रसंग के मामले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बिखरी हुई थी खाने की थाली बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर खाने की थाली बिखरी मिली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ होगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: रिश्वत लेना क्लर्क को पड़ा महंगा…एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Back to top button
close