Breaking Newsसियासतस्लाइडर

सुर्खियां बटोर रहा राहुल गांधी की सभास्थल पहुंचा ये नेता, अब कांग्रेस प्रवेश की अटकलें तेज…

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार की सुबह राजधानी पहुंचे। इंडोर स्टेडियम में आयोजित सभास्थल पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रभारी पी.एल. पुनिया, मोतीलाल वोरा, महापौर प्रमोद दुबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम, सुष्मिता देव समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। इन सबके बीच स्वागत करने वालों में एक ऐसा चर्चित चेहरा भी नजर आया, जिसने पिछले साल ही जय छत्तीसगढ़ पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बना ली थी। जी हां, वो चेहरा है पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम का। श्री नेताम आज राहुल गांधी की सभा में शामिल होने अपनी पत्नी छबीला नेताम के साथ पहुंचे हैं। इस बीच उपस्थित लोगों में जमकर चर्चा हो रही है कि अरविंद नेता आज अपने प्रवेश की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कल शुक्रवार 18 मई को रोड शो भी करेंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं राहुल गांधी के रोड शो के लिए मार्ग और स्वागत प्वाइंट भी तय कर लिया गया है। स्वागत-सत्कार के लिए दुर्ग से रायपुर के मध्य 24 से ज्यादा स्थान चिन्हांकित किया गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो दुर्ग के पटेल-गांधी चौक से प्रारंभ होगा। श्री गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। करीब 50 किलोमीटर के लंबे रोड शो के दौरान श्री गांधी का दुर्ग में भव्य स्वागत होगा, इसके बाद उनकी रोड शो शुरू होगी। दुर्ग के पटेल-गांधी चौक से वे न्यू बस स्टैण्ड, राजेंद्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, वाय शेप ओव्हरब्रिज, बटालियन, नेहरू नगर चौक होते हुए कोसानगर टोल प्लाजा, घड़ी चौक सुपेला, चंद्रा-मौर्या टाकीज, न्यू बसंत टाकीज, पावर हाउस चौक तक आएंगे।


इसके बाद उनका काफिला अण्डा चौक, खुर्सीपार गेट, मिनी स्टेडियम, डबरापारा चौक, भिलाई-3, सिरसा गेट, चरौदा, जंजगीरी चौक, दुग्ध संघ, कुम्हारी, कुम्हारी टोल प्लाजा, खारून नदी पुल, रायपुर, महाकौशल फ्यूल्स, रॉलास मोटर्स, चंदनीडीह, टाटीबंध चौक, मोहबाबाजार, आमानाका, यूनिवर्सिटी, राजकुमार कालेज, वंदना ऑटो सेंटर, सखाराम दुबे स्कूल, ईदगाहभाठा, लाखेनगर चौक, टिल्लू चौक, पुरानीबस्ती, बुढ़ेश्वर चौक, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, श्याम टाकीज, सप्रेशाला मैदान, बिजली आफिस चौक, नगर निगम कार्यालय, महिला थाना चौक, राजीव गांधी चौक, मोतीबाग, घड़ी चौक, कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने से मुड़कर राजभवन मार्ग पर गुरू घासीदास संग्रहालय के सामने से होकर सूर्यनमस्कार चौक, शांति नगर मोड़, शंकर नगर चौक, मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, व्हीआईपी रोड, फुंडहर, टेमरी होते हुए माना विमानतल तक पहुंचेंगे, यहां से वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यहाँ भी देखे – पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी पहुंचे सभास्थल, कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

Back to top button
close