छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाएं राहुल गांधी – शिवरतन शर्मा

रायपुर। भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने न्यायालय के इस निर्णय उपरांत कि भूपेश बघेल के परिजन उनके द्वारा बताई जा रही भूमि पर अपना मालिकाना हक़ साबित करने में असफल रहे हैं अत: सरकारी ज़मीन को उनके कब्जे से मुक्त कराया जाये। शिवरतन ने कहा कि ईमानदारी का ढोल बजाने वाले भूपेश अब बेनकाब हो गये हैं तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अपेक्षा है कि वे इस मामले का संज्ञान ले भूपेश बघेल को पदमुक्त करें।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश बघेल के परिवार पर हमारे आरोप प्रमाणित हुए है। भूपेश बघेल को अब दूसरों पर निराधार आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है।

यहाँ भी देखे – राहुल गांधी के रोड शो के लिए मार्ग चिन्हांकित, जाने किस-किस रोड से गुजरेगा काफिला

Back to top button
close