छत्तीसगढ़

ईनामी माओवादी दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

दन्तेवाड़ा। एक-एक लाख रुपये के ईनामी माओवादी दंपत्ति ने आज दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली दंपत्ति में फागु कारम उर्फ सन्नू व आयती शामिल है। पुरुष माओवादी फागु डीकेएमएस अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहा। वहीं आत्मसमर्पित महिला माओवादी आयती वर्ष 2006 से माओवादी संगठन में सक्रिय रही। साथ ही वर्तमान में तिमेनार में केएएमएस अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहकर काम कर रही थी।

दोनों माओवादी हत्या, लूट, आगजनी, गस्त पर निकली पुलिस पार्टी पर हमला करना जैसी बड़ी-बड़ी वारदातों में शामिल थे। ये आत्मसमर्पित नक्सली रानिबोदली पुलिस कैम्प में हुए हमले में भी शामिल थे जिसमें 55 जवान शहीद हुए थे।

यहाँ भी देखे – मुठभेड़ में मारे गए दो महिला समेत चार हार्डकोर नक्सली

Back to top button
close