छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, मुखबिरी के संदेह में एक की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सड़क निर्माण में संलग्र 4 वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया, आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजापुर से चिन्नाकोड़ेपाल मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। आज सुबह कार्यस्थल पर 20-25 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों एवं श्रमिकों से मारपीट कर उन्हें भगा दिया। तत्पश्चात दो मिक्सर मशीन एवं दो हाइवा मशीनों में डीजल छिड़ककर उनमें आग लगा दी। नक्सलियों ने कर्मचारियों को धमकी दी है यदि काम बंद नहीं किया गया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।


वहीं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में आज सुबह नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में एक ग्रामीण जगदीश समरथ की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मैथिली थाना क्षेत्र के कोटापल्ली गांव में आज सुबह हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने जगदीश समरथ को घर से बाहर निकाला और उसे बंदूक की नोक पर अगवा कर जंगल की ओर ले गए। लगभग दो घंटे बाद उसका शव मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। जगदीश के वहशियाना मारपीट की गयी है। नक्सलियों ने मौके पर एक परचा भी छोड़ा है, जिसमें जगदीश पर उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE : 20 मई को राजनाथ सिंह फिर आएंगे छत्तीसगढ़, विकास यात्रा की तारीख एक दिन बढ़ी आगे

Back to top button
close