राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने ली बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। 17 और 18 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने व कार्यक्रम को सफल बनाने कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से आज गांधी भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा के संयोजकत्व में जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। जिला कांगे्रस अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के संंबंध में जानकारी देते हुये कहा कि 17 मई को सुबह 10 बजे राहुल गांधी रायपुर के बुढ़ातालाब किनारे स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे, उसी दिन दोपहर 3 बजे ग्राम कोटमी पेण्ड्रा में आदिवासी महासम्मेलन में शामिल होंगे। अगले दिन 18 मई को सीपत रोड बिलासपुर ग्राम बहतराई स्थित स्टेडियम में सुबह 9 बजे जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से सीधी मुलाकात करेंगे। श्री शर्मा ने आगे कहा कि रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पक्ष के पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित व पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे,वहीं बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के बूथ कमेटी के अध्यक्ष सहित जोन, सेक्टर व बूथ के प्रभारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थि रहेंगे। उपस्थित रहने वाले बूथ कमेटी के सदस्यों को जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा विधिवत पास जारी किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुये कहा कि राहुल गांधी के दौरे में जिले से सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिवद्वय सुश्री शशिकांता राठौर व रविशेखर भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनहरण राठौर, गोरेलाल बर्मन, प्रेमचंद जायसी, इंजी. रवि पाण्डेय, देवेन्द्र नाथ अग्रिहोत्री, गुलजार सिंह, राजेश अग्रवाल, खुलन सोनवानी ने भी विचार रखते हुये आवश्यक सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी ने व आभार प्रदर्शन अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पैगवार ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरिफ अंसारी, लोचन साव, राधेलाल थवाईत, श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, पुष्पा पाटले, कमलेश बाबा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण विवेक सिंह सिसोदिया, हरप्रसाद साहू, रामगोपाल रात्रे, सुरेन्द्र भार्गव, जनकराम आजाद, कन्हैया राठौर, आभाष बोस, साधेश्वर गबेल, भगवानदास गढ़ेवाल, लाखन सिंह सिदार, गुलजीत गांधी, अंकित सिंह सिसोदिया, सौरभ सिंह, उत्तम पाटले, शत्रुहन दास महंत, रामलाल यादव, मनोज तिवारी, भीषम राठौर, किशन सोनी, प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, ऋषिकेश उपाध्याय, नारायण खण्डेलिया, विजय तिवारी, चिंताराम कश्यप, गोविन्दराम कश्यप, गुलाबुद्दीन खान, रामराज्य पाण्डेय, अनिल चंद्रा, गोपाल अग्रवाल, आकाश तिवारी, प्रतीक सिंह, राजसिंह, हिमांशु सिंह, अशोक रात्रे, हर्षवर्धन सिंह, पार्षदगण रामकुमार यादव, बाबा राम लदेर, धनाउराम किरण, संजय चंद्रा, प्रकाश चंद्रा सोनी, राजेन्द्र यादव, परमेश्वर निर्मले, भोजराज चंद्रा, पवन कश्यप, जोधीश चंद्रा, आशुतोष शर्मा, हिरादास महंत, भुवन भास्कर साण्डे, अतिक कुरैशी, दुर्गेश जायसवाल, मनोज बंसल, नवधालाल मोरे, घासीराम चौहान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यहाँ भी देखे – PCC चीफ भूपेश बघेल पैतृक जमीन विवाद: कोर्ट ने कहा आप प्रमाणित नहीं कर पाए, इसलिए वाद खारिज