छत्तीसगढ़स्लाइडर

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर के अर्थिग तार की चपेट में आने से दो बैल की मौत

महासमुंद: ट्रांसफार्मर से निकले तार की चपेट में आने से दो गाय की मौत हो गई है । घटना पिथौरा के ठाकुरदिया खुर्द का है । बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते घटनाएं घटित हो रही है ।

गुरुवार सुबह पिथौरा के ठाकुर दिया खुर्द में ऐसी घटना घटी है, जिसमें दो बैल की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि ट्रांसर्फामर के अर्थिंग तार जमीन पर गिर गया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था ।

सुबह ट्रांसफार्मर के पास से जब मवेशी आगे बढ़ते तो वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों बैल की मौत हो गई ।

Back to top button