छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसान गन्ना बेच भुगतान के लिए भटक रहे…समर्थन में भाजपा ने दिया धरना…

कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा और सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में खरीदे गए गन्ना की भुगतान के साथ किसानों की कई अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक कवर्धा में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन देकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसान अपना फसल बेचकर भुगतान के लिए भटक रह हैं। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा और सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में किसानों के गन्ना बेचा है।

जिसका भुगतान सही नियमित नहीं हो पा रहा है। किसानों ने मांग की है कि आज तक बेचे गए फसलों का तुरंत भुगतान 355 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करें।





WP-GROUP

साथ ही खेतों में बचे पूरे गन्नों को खरीदने तथा अविलंब पर्ची वितरण करने सहित व्याप्त अव्यस्थाओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है।

यह भी देखें :

पति मांगता रहा रहम की भीख…वो करते रहे दरिंदगी…VIDEO बना सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल…

Back to top button
close